DXN Cocozhi is a delicious beverage made from coconut and Ganoderma lucidum. It is a great source of antioxidants and has a variety of health benefits.
दुनिया भर में बच्चों के लिए एक से एक शानदार प्रोडक्ट तैयार किये जाते हैं । सबके अपने फायदे हैं और कुछ न कुछ जटिलतायें वो भी अपने साथ लेकर आते ही हैं । हालांकि मैं यहां किसी प्रोडक्ट की आलोचना करने के लिए नहीं लिख रहा हूं, वो मेरा काम है भी नहीं । लेकिन अपना अनुभव तो शेयर किया ही जा सकता है ।
बात करीब 10 वर्ष पहले की है जब मैंने अपने घर में बच्चों के लिए कॉम्प्लान का इस्तेमाल शुरु किया ही था । इसका टीवी पर विज्ञापन भी आता है और नामी गिरामी हस्तियां इसका विज्ञापन करती हैं । मैंने खुद भी इसको इस्तेमाल करके देखा हुआ है । अच्छा है, मुझे तो कोई दिक्कत नजर नहीं आयी इसको इस्तेमाल करने में ।
लेकिन बच्चों के साथ ऐसा नहीं है, ये कहा जरूर जाता है कि इससे बच्चों के विकास में मदद मिलती है लेकिन ऐसा सभी बच्चों के साथ हो ही, ये जरूरी नहीं है । कुछ बच्चों को पेट से जुड़ी समस्यायें होने लगती हैं और अगर चीजें ठीक न हों तो उन बच्चों को शौच में भी दिक्कत आने लगती है । मोटी भाषा में कहें तो कॉम्प्लान में मौजूद प्रोटीन पचाने के लिए जरूरी मात्रा में पानी बच्चे नहीं पी पायें तो उनकी पॉटी टाइट हो जाती है ।
आप कितना भी ध्यान रखें लेकिन बच्चे अपनी मर्जी से ही पानी पीते हैं और बहुत ज्यादा नहीं पी सकते ।
इसलिए मेरे लिए इसका विकल्प तलाशना बहुत जरूरी था जो बच्चों के लिए न सिर्फ सेहदमंद भी हो और इस्तेमाल के लिए सुरक्षित भी हो ।
मैं DXN के प्रोडक्ट तो बहुत सालों से इस्तेमाल कर ही रहा था लेकिन कोकोजी से मेरा परिचय 2014 में ही हुआ और तब इसकी पैकिंग भी बहुत अलग आती थी । तो, बहुत तारीफ सुनकर भी मन में संशय था कि पता नहीं, बच्चों को कोकोजी पिलाने तो जा रहा हूं पर, बच्चों को नुकसान न करें ।
हालांकि, मन का डर तो 2 ही घंटे में निकल गया जब बच्चों ने कहा कि उनको इसका स्वाद बहुत पसंद आया है। अब बात इसके फायदे चैक करने की थी तो मैंने इसका भी एक तरीका निकाला - पड़ौस में एक बच्चा मेरे भतीजे से करीब 1 इंच लंबा था, हालांकि उसकी उम्र भी मेरे भतीजे से ज्यादा ही थी, लेकिन बात तो फायदे चैक करने की थी तो मैंने उसी को पैरामीटर बना लिया ।
करीब 4 महीने तक मैंने इसको अपने घर में इस्तेमाल करने दिया और उसके बाद जब मैंने अपने भतीजे की लंबाई की तुलना पड़ौसी के बच्चे से की तो इस बार मेरे भतीजे की लंबाई पड़ौसी के बच्चे से करीब 1 इंच ज्यादा थी ।
इतना तेज और सटीक रिजल्ट, और उसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं ।
बच्चे का पेट भी पहले से बेहतर हो गया था, उसको सर्दी जुकाम में भी पहले से बहुत राहत मिली थी । इसका सीधा सा मतलब था कि कोकोजी के इस्तेमाल से बच्चे की ग्रोथ तो हुयी ही, इम्युनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) में भी बढ़ोत्तरी हुयी थी ।
यही इस प्रोडक्ट की ताकत भी है ।
इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है । जितना बच्चा दूध पीना चाहे, उतना दूध गरम कर लें, स्वाद के लिए थोड़ी सी चीनी मिला दें और उसके ऊपर एक चम्मच कोकोजी मिला दें ।
बस बन गयी कोकोजी :-)
रही बात बजट की, तो इसका एक पैक आराम से 2 - 3 महीने तक चल जाता है । आधा किलो के इस पैक में 25 ग्राम के 20 सेशे रहते हैं । एक सेशे से आराम से 4 - 5 बार तक दूध वाली कोकोजी बनायी जा सकती है ।
सबसे बड़ी बात है कि बच्चों की सेहत को लेकर सिरदर्दी खत्म । जिन बच्चों को बार - बार सर्दी जुकाम की समस्या रहती हो, या उनकी ग्रोथ ठीक से नहीं हो पा रही हो, उनको तो इस ड्रिंक को अवश्य इस्तेमाल करना चाहिए ।
वैसे तो किसी भी उम्र के बच्चे इसको पी सकते हैं लेकिन मेरा अनुभव है कि 1 वर्ष की आयु से लेकर 10 - 12 साल तक को बच्चों को कोकोजी का टेस्ट बहुत पसंद आता है । बाद में, उम्र के साथ बच्चों की पसंद बदल जाती है, उस वक्त के लिए भी DXN के पास प्रोडक्ट की बहुत बड़ी रेंज है ।
एक बार प्रयोग करके अवश्य देंखें, मैं यहां प्रोडक्ट की लिंक शेयर कर रहा हूं -
अपने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य का निर्माण स्वयं करें ।
ความคิดเห็น